NainitalPoliticsUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : कतई माफी योग्य नहीं है इन्दिरा हृदयेश पर बंशीधर की टिप्पणी – साहू

हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ किये गये आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल की कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कठोर शब्दो मे निंदा करते हुये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत के बयान को माफ़ी योग्य नही बताया।
साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ का नारा देने वाली पार्टी के प्रदेश के मुखिया अपनी मर्यादा को भूल गये है। भगत ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है उससे लगता है कि बंशीधर भगत बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं ।
साहू ने कहा कि ये बयान केवल नेता प्रतिपक्ष को अपमानित करने वाला ही नही ये समस्त महिलाओं व बुजर्गों का आघात पहुँचने वाला शर्मनाक बयान है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को ऐसे नीचता से भरे बयान पर सख्त कदम उठाते हुये भगत को भाजपा से बर्खास्त करना चहिये।