HomeBreaking Newsहल्द्वानी में सब्जियों के दाम तय, आज इतनी कीमत पर बिकेगा टमाटर

हल्द्वानी में सब्जियों के दाम तय, आज इतनी कीमत पर बिकेगा टमाटर

हल्द्वानी समाचार | टमाटर समेत सब्जियों की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के अत्याधिक वृद्धि होने पर अनुश्रवण कमेटी का गठन किया।

जहां आज शुक्रवार को मंडी में सब्जियों का थोक और खुदरा भाव निर्धारित कर दिया गया। जिसमें में आलू-प्याज 25, लौकी 40, टमाटर 100, खीरा 30, शिमला मिर्च 110, कद्दू 35, खीरा 30, तोरई 45, करेला 40, बैगन 45, भिंडी 40, कटहल 20, मूली 40, फूलगोभी 90, नींबू 65, परमल 65 रूपए किलो मूल्य रखा गया है। इसी प्रकार अन्य सब्जियों के रेट भी तय किए गए हैं। तय कीमत से अधिक दाम पर सब्जियों को बेचे जाने पर फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी। नीचे देखें रेट लिस्ट…

नैनीताल शहर की शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल पर अपडेट, कल हटाया जाएगा अतिक्रमण

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub