Almora News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये समझाया स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान
— राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में अमृत महोत्सव के तहत प्रस्तुति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (अल्मोड़ा) में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें प्रस्तुतियों के जरिये बच्चों को वीर शहीदों के त्याग व बलिदान से रूबरू कराने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के तहत हिमालय लोक कला केंद्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनवृत्त समेत वीर शहीदों के त्याग से बच्चों को रूबरू कराया। इसके अलावा शिक्षाप्रद नाटक के माध्यम से बाल विवाह व आयोडीन की कमी के दुष्प्रभावों को समझाने का प्रयास किया।
मुख्य अतिथि हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल ने लोक कला केंद्र की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि इस महोत्सव के जरिये राष्ट्रभक्त शहीदों के देश—प्रेम को याद किया जाना है। साथ ही आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए नागरिकों को कर्तव्य समझाना और ऐसे प्रयास करना है।
कार्यक्रम में हिमालय लोक कला केंद्र के गोकुल बिष्ट, कमलेश कनवाल, सतीश मेसी, शैली मेसी, संगीता जोशी, तारा दत्त भट्ट, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक व गीतांजलि नयाल आदि शामिल रहे।