हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां मिला 21 वर्षीय युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका

रामनगर/हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी रोड बाईपास पुल पर गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने से मौके पर सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाघ के हमले में युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक एक सप्ताह पहले नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। News WhatsApp Group Join Click Now
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार को बाईपास पुल के पास एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की शिनाख्त मोतीमहल निवासी 21 वर्षीय रमेश टम्टा पुत्र मनीष टम्टा के रूप में की।
मृतक के शरीर पर बाघ के पंजों के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया बाघ के हमले में मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बागेश्वर के इस गांव के पास मिला शव, सनसनी
साल 2022 में हो रहे बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर
उत्तराखंड : यहां घर से बरामद हुए पति—पत्नी व 03 मासूम बच्चों के शव, हड़कंप