हल्द्वानी। सरकार ने कोरोना पॉजिटिव गर्भवती व हाल ही में शिशु को जन्म देने वाली महिलाओं को भी होम आइसोलेशन की इजाजत दे दी है इससे पहले सरकार ने कोरोना पोजिटिव 10 साल से कम उम्र के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को होम आइसोलेशन की इजाजत दी थी। आज जारी आदेश में शासन के सचिव अमित सिंह नेगी ने स्वास्थ्य शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन की इजाजत इस शर्त पर दी जा रही है कि उन्हें कोई और बीमारी न हो , इसी प्रकार स्वस्थ बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को भी होम आइसोलेशन की इजाजत दी जा सकती है बशर्ते उन्हें कोई गंभीर बीमारी न हो।
