यहां देर शाम जौहरी बाजार में एक घर में गैस सिलंंडर में हुए रिसाव से आग लग गई, जिससे भवन स्वामी का काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार आज बुधवार देर शाम रेवती चौहान के घर में अचानक गैस रिसाव हुआ और आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन रसोई में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने की घटना से रेवती चौहान सदमें में आ गई और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां अब उनकी हालत चिंता से बाहर है।
अल्मोड़ा : गैस रिसाव से रसोई घर में लगी आग
यहां देर शाम जौहरी बाजार में एक घर में गैस सिलंंडर में हुए रिसाव से आग लग गई, जिससे भवन स्वामी का काफी नुकसान हुआ…