सीएचसी से रेफर गर्भवती महिला की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Tehri News | टिहरी में सीएचसी चौंड लंबगांव से जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर की गई एक गर्भवती महिला की अस्पताल पहुंचने से एक घंटे पहले…

Uttarakhand : उपचार के दौरान महिला दारोगा की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Tehri News | टिहरी में सीएचसी चौंड लंबगांव से जिला अस्पताल बौराड़ी रेफर की गई एक गर्भवती महिला की अस्पताल पहुंचने से एक घंटे पहले ही रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने सीएचसी प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद मृतक गर्भवती का कोटी कॉलोनी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

प्रतापनगर ब्लॉक में भदूरा पट्टी के रौणियां ओनालगांव निवासी 28 वर्षीय देवकी देवी पत्नी जगमोहन सिंह राणा नौ माह की गर्भवती थी। अस्पताल से उसे 12 अक्तूबर को प्रसव की तिथि बताई गई थी। रविवार आठ अक्तूबर की सुबह गर्भवती को दर्द महसूस होने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव ले गए।

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने प्रसव का दर्द बताकर सामान्य प्रसव होने की बात कहते हुए उसे इंजेक्शन लगाया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही महिला के पेट में ज्यादा दर्द उठने पर डॉक्टर ने बच्चे की हार्टबीट सामान्य से कम बताकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन गर्भवती को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन देवकी ने चांठी के पास दम तोड़ दिया।

डा. मनु जैन, सीएमओ टिहरी ने बताया कि, परिजन जब तक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, तब तक बच्चे की धड़कन बंद हो चुकी थी। महिला की गंभीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। इस मामले में परिजनों की ओर से भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी एसीएमओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट में यदि डॉक्टर की लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *