Almora News: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू, आशाओं को दीं विविध जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा ( Population Control Fortnight…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा ( Population Control Fortnight ) का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। जिसमें आशाओं से जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए गांव—गांव में जागरूकता लाने का आह्वान किया गया।

विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम प्रबंधक NHM दीपक भट्ट ने जनसंख्या स्थिरीकरण विषय पर जानकारी रखी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. हेमलता ने अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की उपयोगिता के बारे में आशाओं को जानकारी दी। महिला चिकित्साधिकारी डा. हेमा रावत ने परिवार नियोजन की सुरक्षित तरीकों के विषय में उपयोगी जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रीती पंत ने आशाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने—अपने क्षेत्र में आम जनमानस को अधिकाधिक जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जागरूक करें।

अन्त में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल ढींगरा ने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी बताते हुए कहा की पखवाड़े को सफल एवं क्रियान्वन बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से परामर्शदाता भावना जोशी, RKSK काउंसलर हेमा हयांकी, जिला डाटा मैनेजर संजय जोशी, गोकुलानंद जोशी, सुचिता भट्ट, रवि मिश्रा आदि समेत आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *