बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव हलचल: चुनाव कार्मिकों ने कसी कमर, पहली ट्रेनिंग ली

👉🏻 पुलिस प्रेक्षक ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया👉🏻 कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय खोला👉🏻 विकास के लिए वोट मांग रही भाजपा: भट्ट सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर:…

चुनाव कार्मिकों ने कसी कमर, पहली ट्रेनिंग ली

👉🏻 पुलिस प्रेक्षक ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया
👉🏻 कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय खोला
👉🏻 विकास के लिए वोट मांग रही भाजपा: भट्ट

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन को सफल संपादन के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने आज प्रथम प्रशिक्षण लिया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में संचालित प्रशिक्षण में कुल 554 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी. शणमुगम ने कार्मिकों से ईमानदारी के साथ चुनाव संपन्न कराने को कहा। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक ने वेयर हाउस का निरीक्षण कर सभी इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए। इधर कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय खोल दिया है और उधर भाजपा की बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर मांग रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कहा निर्वाचन आयोग का उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान कराना है, इसमें पीठासीन व मतदान कार्मिकों की भूमिका अहम है, इसलिए मतदान कार्मिक सैद्धान्तिक के साथ ही ईवीएम का गहनता से प्रशिक्षण लें, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी न आये। उन्होंने कहा मतदान में लगे सभी कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा एवं शालीनता से निर्वाचन कार्यो को संपादित करते हुए संपन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान कार्मिक सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे व किसी का भी आतिथि स्वीकार नहीं करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि तटस्थ होकर निर्वाचन कार्य पारदर्शिता से संपन्न कराना हमारा दायित्व हैं। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण जीएस सौन, मास्टर ट्रेनर दीप जोशी व डॉ. राजीव जोशी ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की शंका का निदान भी किया।

इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, नोडल खानपान मनोज बर्मन, नोडल ईवीएम अमित श्रीवास्तव, बैरिकेडिंग रमेश चन्द्रा सहित जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम उपिस्थत रहें
पुलिस प्रेक्षक ने देखा वेयर हाउस

बागेश्वर: विधानसभा उप निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त पुलिस प्रेक्षक विशाल गुनी डिग्री कालेज पहुंचे। उन्होंने ईवीएम स्ट्रांग रूम और कलेक्ट्रेट परिसर पर स्थापित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम में प्रकाश व्यवस्था, मार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना दिवस पर ईवीएम स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाने और ले जाने रूटचार्ट की भी जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने प्रेक्षक को विस्तृत जानकारियां दी।
कांग्रेस ने चुनाव कार्यालय खोला

बागेश्वर: उप चुनाव के तहत कांग्रेस ने नगर में अपना चुनाव कार्यालय खोल दिया है। चुनाव कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने भाजपा पर प्रहार किया। कार्यकर्ताओं से दोगुनी मेहनत से काम करने को कहा। कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा ने लगातार बागेश्वर की उपेक्षा की है। बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन के लिए सर्वे पहले ही चुकी थी। जिला अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी चल रही है। अटल आदर्श स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है। आधे अधूरे कोर्स में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन को मजबूर किया है। इस दौरान विधायक मनोज तिवारी, हरीश धामी, बसंत कुमार, गोपाल राम, लक्ष्मी धर्मशक्तू, अर्जुन भट्ट, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, गोपा धपोला, लोकमणि पाठक आदि उपस्थित थे।
भाजपा विकास के नाम पर मांग रही वोट: भट्ट

बागेश्वर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर वोट मांग रही है। स्व. चंदन राम दास ने खरेही क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। डिग्री कालेज की स्थापना का सपना भी पूरा होगा। खरेही मंडल के अलावा नगर मंडल में भाजपा ने एक के बाद एक बैठकें आयोजित की। प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह स्व. दास के सपनों को आगे बढ़ाएं। उनके रूके हुए काम आगे बढ़ाएं जाएंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने को कहा। प्रमोद मेहता आदि ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, शिव सिंह बिष्ट, संजय परिहार, सांसद अजय टम्टा, उमा बिष्ट, हेमा रौतेला, पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, रवि करायत, बसंती देव, कुंदन परिहार, प्रकाश साह, चंदन रावत, हयात मेहता, शंभू मिश्रा, मनीष टम्टा, मोहन रावत, महेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *