HomeUttarakhandNainitalHaldwani News : दमुवाढूंगा में हाउस टैक्स वसूलने को लेकर शुरू हुई...

Haldwani News : दमुवाढूंगा में हाउस टैक्स वसूलने को लेकर शुरू हुई राजनीति, आप ने दी आंदोलन की चेतावनी

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा में निगम द्वारा हाउस टैक्स लगाये जाने के विरोध एवं सरकार द्वारा यहां के लोगों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर पार्क, दमुवाढूंगा में आप का जन जागरण अभियान चलाया गया।

आप नेता समित टिक्कू ने कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों ने दमुवाढूंगा क्षेत्र के लोगों को छलने का कार्य किया है। उनहोंने कहा कि यहां लोग सालों से रह रहे हैं किन्तु उन्हें आज तक अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका हैं इस पर सरकार को स्थिति साफ करनी चाहिए दूसरी ओर भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कोविड काल में निगम द्वारा टैक्स वसूलने की कवायद किस आधर पर शुरू की जा रही है।

क्लिक करें: Uttarakhand Breaking : यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि दमुवाढूंगा को राजस्व ग्राम बनाने के वादे भाजपा कांग्रेस की सरकारें करती रही हैं लेकिन चुनाव जीतते ही दोनों सरकारें झूठी साबित हुई हैं। आम आदमी पार्टी दमुवाढूंगा को राजस्व गांव बनाने की मांग करती है और इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ आगे भी आंदोलन करती रहेगी। कांग्रेस द्वारा चुनावी फायदे हेतु दमुवाढूंगा को महापालिका में शामिल कर दिया गया था किन्तु वार्ड 35, 36, 37 महापालिका का हिस्सा अभी तक न होने पर सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब तक तहसील में इस बात की मुहर नहीं लग जाती कि जमीन पर लोगों का मालिकाना है तब तक हाउस टैक्स वसूले जाने का विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा की संवेदनहीन भाजपा सरकार ने जनता की सहायता करने के बजाय 13 मई 2020 को अधिसूचना जारी कर दमुवाढूंगा के सम्बन्ध में बन्दोबस्ती प्रक्रिया को निरस्त कर भूमि सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रणाली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया गया है, ऐसे में दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि के मालिकाना हक पाने के सपनों को भाजपा सरकार द्वारा कुचलने का कार्य किया जा रहा है।

क्लिक करें:Uttarakhand Breaking: पुलिस विभाग में पदोन्नति का आदेश जारी, यह एसआई बने अब इंस्पेक्टर

उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी दमुवाढूंगा के लोगों के साथ है तथा उन्हें मालिकाना हक दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी। आप पार्टी राज्य सरकार द्वारा जारी 13 मई 2020 की अधिसूचना का विरोध करती है तथा इसे रद्द करने की माँग करती है साथ ही सरकार एक बार पुनः भूमि में सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रियाओं को पुनः शुरू करने की मांग उठाती है जिससे कि यहां निवास कर रहे निवासियों को उनके भू अधिकार प्रदान किये जा सके एवं उन्हें मालिकाना हक प्राप्त हो सके। आप नेता समित टिक्कू ने कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो दमुवाढूंगा की जनता के साथ आप पार्टी हमेशा खडी है और पार्टी जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए एक बडा आन्दोलन छेडेगी।

बड़ी खबर : पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, दो की मौत, 17 घायल

इस अवसर पर गीता जीना, पुष्कर बिष्ट, दीप पाण्डे, पंकज कुमार, सुनील चुन्यारू, नीरू, जितेन्द्र कुमार, नीलम, कमला देवी, गोविंदी देवी, मंजु देवी, रमेश काण्डपाल, नरेंद्र, खेमकरन, राजकुमार, उमेश, दीपक, रेशमा, अनिता, सुशीला, कारण, माँसी, सरस्वती, शान्ति, सरोज, लता, दीपा, लीलावती, योगेश, आमिर, रोहित सागर, समीर, असद, कमल आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें

भारत-पाक सीमा पर BSF ने मार गिराया तस्कर को, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

कोरोना से जंग : कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पढ़िये कब तक आ रही बच्चों की वैक्सीन…

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने निकाल ली दफनाई गई लड़की की लाश, भड़के ग्रामीण

उत्तराखंड : सीएमएस का सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तराखंड : महिला से अभद्रता का आरोपी एसआई निलंबित, जांच के आदेश

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments