हल्द्वानी। आम जनता की मोबाइल खोने व चोरी होने की लिखित एंव ऑनलाइन शिकायतों को गंम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के 208 मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 22 लाख 53 हजार 430 रूपए है, जिन्हें पुलिस ने रिकवर कर शिकायतकर्ताओं को सौंप दिए है।
दरअसल पुलिस को मोबाइल खोने व चोरी होने की शिकायतें मिली जिस पर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मोबाइल एप सैल नैनीताल को दिशा-निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के 208 मोबाइल फोन रिकवर किए जिनकी कीमत पुलिस द्वारा 22 लाख 53 हजार 430 रूपए बताई जा रही है। जिन्हें पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिए है।
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका
खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस