CrimeNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : गौलापार कुंवरपुर में खुली पुलिस चौकी, विधायक दुम्का और एएसपी श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी। थाना चोरगलिया क्षेत्रान्तर्गत गौलापार में शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था व सड़क दुघर्टअनाओं पर अकुश लगाये के लिए कुंवरपुर में पुलिस चौकी खुल गई है। स्थानीय जनता लंबे समय से लगातार गौलापार में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग कर रही थी। आज लालकुआं के विधायक नवीन दुमका, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीओ लालकुआं बलजीत भाकुनी, चोरगलिया संजय जोशी, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र चंद व जनप्रतिनिधि आदि की मौजूदगी में चौकी कुंवरपुर गौलापार का उद्धघाटन किया गया ।