👉 एसपी कोंडे बोले, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अराजकता और अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने सख्ती की है। होटल, ढाबों और चाय के खोखों पर छापेमारी चल रही है। यह बात पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कही है। उन्होंने नशे के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी थाना, चौकी को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में कांडाधार में दो गुटों के छह लोगों के विरुद्ध शांतिभंग में मामला दर्ज किया गया है। उनका भूमि विवाद था। शांतिभंग के अंदेशे में यह कार्रवाई की गई है।उन्हें समझाया, मगर वे फौजदारी में उतारू हो गए। उधर, बैजनाथ पुलिस ने होटल, ढाबों की चेकिंग की। बिना आइडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं देने को कहा। संदिग्ध लोगों की सूचना देने के निर्देश दिए। शराब आदि परोसने वाले ढाबा मालिकों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
कपकोट: दुकान की आड़ में शराब परोस रहे एक दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि पुलिस चेकिंग पर थी। किड़ई गांव निवासी सुंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह की रीमा बैंड स्यांकोट में परचून की दुकान है। उसकी दुकान पर छापेमारी की गई। वह अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। वहां से एक बोतल भरी, एक क्वार्टर और दो डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध 60 /21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।