बागेश्वर: ऐतिहासिक व पौराणिक कोटभ्रामरी मेले का पोस्टर विमोचित

👉 21 से शुरू होगा मेला, तैयारियां पूरी करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक व व्यापारिक महत्त्व…

ऐतिहासिक व पौराणिक कोटभ्रामरी मेले का पोस्टर विमोचित

👉 21 से शुरू होगा मेला, तैयारियां पूरी करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले के गरुड़ क्षेत्र के ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक व व्यापारिक महत्त्व के कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले का पोस्टर आज विमोचित कर दिया गया है। इस मौके पर मेले को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कोटभ्रामरी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की मेलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि मेला तीन दिवसीय होगा। जो परंपरागत तरीके से 21 सितंबर को छोटी जागरण से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को प्रशासनिक रूप से मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। तहसीलदार तितिक्षा जोशी ने मेले के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत, विद्युत, जल संस्थान व अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से 20 सितंबर तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। मेले में स्थानीय व बाहरी टीमों द्वारा आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। संचालन मेला कमेटी के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने किया। इस दौरान मेला उपाध्यक्ष बलवंत भंडारी, जेसी आर्या, घनश्याम जोशी, सुनील दोसाद, मंगल राणा, इंद्र सिंह बिष्ट, हरीश रावत, रमेश जोशी, चंदन बोरा, महेश बिष्ट, चंद्रशेखर कांडपाल, दिग्विजय फर्सवाण, अभय नेगी, गोविंद गिरी समेत दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *