BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: रीमा में पुलिस ने नष्ट किया 100 लीटर लाहन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर रीमा पुलिस चौकी व एफ़टीसी टीम ने संयुक्त चैकिंग अभियान के तहत रीमा क्षेत्र के बैकुड़ी में छापा मारकर 100 लीटर लहन नष्ट की।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश के लिए चौकी प्रभारी रीमा द्वारा पुलिस एवं एफएसटी टीम के साथ चौकी क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब की रोकथाम हेतु संभावित स्थानों पर दबिश/तलाश की गई तथा इस दौरान ग्राम बेकुड़ी क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने हेतु रखे गये 100 लीटर लाहन बरामद की गई। जिसे संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, चौकी, नैन राम, हेमन्त कनवाल व सुन्दर गिरी शामिल थे।