Big Breaking, Almora : युवक का पुलिस ने काटा 16 हजार 500 रूपये का चालान, बाइक सीज, युवक ने चितई में लगाई अर्जी, social media में वायरल हुआ मामला, होटल में काम कर महज ढ़ाई हजार कमाता है युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अपनी बीमार दादी की दवा लेकर घर लौट रहे एक युवक का विभिन्न धाराओं में चालान काटते हुए बाइक सीज कर दी…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अपनी बीमार दादी की दवा लेकर घर लौट रहे एक युवक का विभिन्न धाराओं में चालान काटते हुए बाइक सीज कर दी है। युवक का आरोप है कि उस पर गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे 16500 रूपये का चालान काटा गया है। जिसकी स्लिप भी उसने social media में आनलाइन वायरल की है।

युवक का कहना है कि वह बेहद गरीब है और होटल में बर्तन मलकर महज ढाई हजार रूपया मासिक कमाता है और लॉकडाउन के चलते दो माह से घर पर खाली बैठा है। ऐसे में वह इतनी बड़ी धनराशि कहां से देगा ?

उत्तराखंड : मौतों की संख्या में गिरावट, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में तेजी, जानें जिलेवार ताजा आंकड़े

यहां चितई निवासी Deepak Sirari ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मंगलवार को वह दवा लेने के अल्मोड़ा आया था। यहां आने के लिए उसने किसी से बाइक मांगी थी। युवक ने बताया कि पहले वह जिला अस्पताल आया, लेकिन वहां पूरी दवा नही मिलने पर वह प्रकाश मेडिकल स्टोर पहुंचा। इतने में उसके घर से फोन आया कि दादी की तबियत बहुत खराब है। चिंता की वजह से वह बाइक तेज चलाता हुआ चितई को रवाना हो रहा था। इसी दौरान उसे शिखर तिराहे में पुलिस द्वारा रोक लिया गया।

उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो

युवक का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने उस पर helmet नही पहनने, तेज गति से वाहन चलाने सहित विविध धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी बाइक सीज कर दी। उसे कोतवाली भी लाया गया, जहां उसका पूरे 16500 रूपये का चालान काट दिया गया। युवक का कहना है कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने हेल्मेट नही पहना था, लेकिन संबंधित पुलिस अधिकारी ने अपने आधीनस्तों को कहा है कि ”इस पर इतनी धाराएं लगना की ए​क भी धारा छूटने न पाये’।

युवक द्वारा चितई में लगाई अर्जी

युवक ने पुलिस विभाग के ​आला अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच के लिए शिखर तिराहे में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाये। जिसमें यह साफ हो जायेगा कि उस पर जो खतरनाक तरीके से वाहन चलाने या भागने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है, वह कितना सही है ?

सागर हत्याकांड, बड़ा खुलासा : हत्या के दौरान सुशील के साथ शामिल थे कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग के चार बदमाश, पुलिस ने की तबातोड़ गिरफ्तारियां

दीपक सिरारी ने बकायदा फेसबुक के माध्यम से अपने साथ हुई घटना वायरल भी की है। साथ ही चितई के ग्वल मंदिर में एक अ​र्जी भी लगाई है।

सीओ अल्मोड़ा करेंगे मामले की जांच : एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। संबंधित युवक जितनी बड़ी धनराशि के चालान की बात कर रहा है, उतने का कोई चालान नही होता है। पुलिस कप्तान ने कहा कि सीओ तपेश कुमार ने उनका चालान किया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में यह पोस्ट देखने के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। चालान अलग—अलग मद में अलग—अलग होती है। उन्होंने यह भी साफ किया कि युवक सम्भवत: चालान की भाषा शैली नही समझ पाया है। जिसमें यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि युवक निर्धारित तिथि तक पुलिस को चालान की धनराशि नही देता है तब उसे इतनी राशि कोर्ट में देनी होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच ​अब सीओ अल्मोड़ा को सौंप दी गई है।

हल्द्वानी : विकलांग युवती का 2 साल से शारीरिक शोषण कर रहा था कथित पत्रकार, रात 2 बजे घर से उठा लाई पुलिस, पढ़िये पूरी ख़बर…

निर्धारित Document जमा करने के साथ कम हो जायेगी चालान की राशि : टीएसआई
टीएसआई गणेश हरड़िया ने बताया कि युवक बगैर कागजात, बगैर हेल्मेट, बगैर लाइसेंस के था। उन्होंने बताया कि युवक पर जो चालाना लगाया गया है वह विविध धाराओं के अंतर्गत है। जैसे—जैसे वह अपने डक्यूमेंट प्रस्तुत करेगा, वैसे—वैसे उससे धाराएं हटती चली जायेंगी और उसे इतना भारी—भरकम चालान नही भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि युवक को सिर्फ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का, बगैर हेल्मेट व पुलिस कार्य में बाधा डालने का चालान जमा करना होगा। अगर वह जल्द सभी कागजात जमा कर देता है तो उसको काफी कम राशि देनी होगी।

उत्तराखंड : भावी जीवनसाथी के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, पिता की हो गई कोरोना से मौत ! डोली की जगह घर से उठी अर्थी, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *