अयोध्या ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़ा लोगों के नाम से ओटीपी बना कर ओडीसा भेजने वाला, कई विदेशियों से संपर्क

अयोध्या। फैजाबाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कई विदेशी व्यक्तियों से संपर्क रखने वाले युवक को अयोध्या की कैंट पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़ा…

दु:खद: 12 साल पूर्व आपदा में इकलौता पुत्र खोया, आज खुद का काल बना बोल्डर



अयोध्या। फैजाबाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कई विदेशी व्यक्तियों से संपर्क रखने वाले युवक को अयोध्या की कैंट पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपी शिवपूजन पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी मदनपुर थाना गोसाईगंज, जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला हैं। यह जिओ कंपनी में रिटेलर का काम करता है और यह अनगिनत नंबरों का व्हाट्सएप ओटीपी बनाकर व्हाट्सएप पर ओटीपी ओडीसा में दिनेश नाम के व्यक्ति को भेजता था। जिसके एवज में इसको वह पैसे पेटीएम के द्वारा देता था। इसके पास से 25 आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, 297 अलग-अलग कंपनियों के एक्टीवेटेड सिम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप प्राप्त हुआ है। यह व्यक्ति कई विदेशी लोगों के संपर्क में इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप पर जुड़ा था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *