रेलवे ब्रेकिंग: अब बीस नहीं पांच मिनट में भर जाएगा 24 कोचों वाली ट्रेन में पानी

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने ट्रेनों के कोचों में पानी भरने हेतु नई प्रणाली ”क्विक वॉटरिग सिस्टम’’ का नया प्रयोग शुरू कर दिया…

लालकुआं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने ट्रेनों के कोचों में पानी भरने हेतु नई प्रणाली ”क्विक वॉटरिग सिस्टम’’ का नया प्रयोग शुरू कर दिया है। प्रयोग के तौत पर सबसे पहले चरण में यह लालकुआं एवं फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों पर प्रयोग किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह नई तकनीक काफी फायेदेमंद हैं, जिसके प्रयोग से 24 कोचों की ट्रेन में मात्र 5 मिनट में पानी भरा जा सकेगा।

वर्तमान में ट्रेन के सभी कोचों में पानी भरने के लिए लगभग 20 मिनट का समय लगता है। नई प्रणाली के लागू हो जाने के उपरांत इन स्टेशनों पर गाड़ियों के 5 मिनट के ठहराव के दौरान पूरी ट्रेन में पानी भरने का काम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ”क्विक वॉटरिंग सिस्टम” के अन्तर्गत 40 हॉर्सपॉवर के 3 बूस्टर पंप लगाए जाएंगे तथा प्रत्येक बूस्टर पंप के पानी का फ्लो रेट 200 मीटर क्यूब प्रति घंटा होगा। ये पंप ऑटोमैटिक ऑपरेशन वाले होंगे तथा पानी की आवश्यकतानुसार दूसरा एवं तीसरा पंप स्वतः चालू हो जाएगा।

बूस्टर पंपों के स्टार्ट होने का क्रम ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम द्वारा संचालित होगा तथा रिमोट द्वारा इसका नियंत्रण किया जाएगा। बूस्टर पंपों की सक्शन एवं डिलिवरी क्षमता बहुत ही शक्तिशाली है। बूस्टर पंप को चलाने के लिए हैडर पर प्रेशर सेंसर की भी व्यवस्था है। इस प्रणाली में स्पीड कंट्रोल तथा ऊर्जा की बचत के लिए वैरिऐबल फ्लो डिवाइस भी लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *