Bageshwar Breaking: लो, अब नाबालिग भी चरस बेचने निकला, पुलिस ने 646 ग्राम चरस के साथ पकड़ा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट पुलिस ने एक नाबालिग को अवैध चरस के साथ पकड़ा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।
पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को चेकिंग अभियान पर थी। रीठाबगड़ मार्ग पर नए पुल के पास एक संदिगध नाबालिग पुलिस को दिखाई दिया। उससे पूछताछ की और घर जाने के लिए निर्देशित किया। वह पुलिस को देकर सकपका गया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके पास से 646 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि नाबालिग के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े के व्यक्ति के दस्तावेज आदि चैक किए गए और वह नाबालिग पाया गया।
इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्वत ने बताया कि कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। सरकारी की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए भी पुलिस का अभियान जारी है। टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, आरक्षी विरेंद्र गैड़ा, खुशाल राम, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे।
Breaking: बागेश्वर में आज 68 नए कोरोना संक्रमित, 91 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू, जरूरतमंदों को बांटा राशन
Bageshwar : लो, अब नाबालिग भी चरस बेचने निकला, पुलिस ने 646 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
Bageshwar : रेडक्रास की टीम ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन, पल्स व तापमान जांचा और किया जागरुक
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी