सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद की पुलिस ने सुरागरसी—पतारसी करते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो के खिलाफ थाना सल्ट और एक के खिलाफ थाना भतरोंजखान में मुकदमा दर्ज है। इनके खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।
गौरतलब है कि एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सभी थाना प्रभारियों को वारंटियों की शत—प्रतिशत गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कार्यवाही चल रही है। इसी सिलसिले में थाना सल्ट में धारा 147/325/504/506 भादवि के तहत दर्ज फौजदारी के मुकदमे में दो आरोपियों कैलाश सिंह पुत्र जय सिंह, निवासी राजपुर फतेहगंज गदरपुर, जिला उधमसिंहनगर एवं छत्रपाल सिंह पुत्र मुंशी सिंह, निवासी ग्राम कूल्हा, चक्की मोड मझरा, जनपद उधमसिंहनगर के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गदरपुर, जनपद उधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में सल्ट थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार, आरक्षी संजू कुमार शामिल रहे।
इसके अलावा थाना भतरौजखान में धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित एक मुकदमे में आरोपी बसन्त कुमार पुत्र तारा दत्त खुल्बे, निवासी टोटाम, थाना भतरौजखान के खिलाफ न्यायालय वारंट जारी किया था। जिस पर थाना भतरोंजखान के उप निरीक्षक विनोद घई व आरक्षी दीप चन्द्र ने सुरागरसी—पतारसी करते हुए इस आरोपी को ग्राम प्रतापपुर, काशीपुर उधमसिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।