बागेश्वर। बागेश्वर जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जिले में 14 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। जबकि दो लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर का रुख किया। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बी.डी. जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 177 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 13060 सैंपल भेजे जा चुके हैं, ? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 394 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 304 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 88 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2 कोरोना पाजिटिव की मृत्यु हो चुकी है। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना संक्रमण के 14 नये केस आये हैं तथा आज कोविड चिकित्सालय से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here