Bageshwar: यत्र—तत्र कूड़ा फेंकने वालों का करें चालान—अनुराधा

— डीएम ने दिए कूड़ा निस्तारण व्यवस्था चौकस बनाने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: निकाय के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित…

— डीएम ने दिए कूड़ा निस्तारण व्यवस्था चौकस बनाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: निकाय के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कस्बों व ग्रामों से कूड़ा उठाने के लिए रोस्टर प्लान बनाएं। सोर्स से ही सैग्रीगेशन किया जाए, साथ ही यूजर चार्जर भी लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर आर्थिक दंड भी वसूला जाए। उन्होंने कहा टैक्सी, बसों व निजी वाहनों में डैस्टबिन अनिवार्य होगा। गाड़ियों से कूड़ा, प्लास्टिक फेंकने वालों का चालान करने व उन पर अर्थदंड लगाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों व परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा सभी निकाय घरों से भी कूड़ा उठाना सुनिश्चित करें। शहर व कस्बों में दुकानदार अपने दुकानों में अनिवार्य रूप से कूड़ादान रखें। दुकानों के आगे कूड़ा फेंकने पर चालान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रार्थनासभा में कूड़ा नहीं फैलाने की शपथ दिलाने के साथ ही बच्चों को अपने घरों, परिवार व आस-पड़ोस को जागरूक हेतु प्रेरित करने के निर्देश भी मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी सुंदर लाल आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद्र पलडिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *