पन्तनगर। उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग लालकुआं रोड-पंतनगर पर बिंदुखत्ता के राजीवनगर घोड़ानाला निवासी हेम जोशी को 510 ग्राम अवैध चरस तथा यहीं के राजेंद्र जोशी 436 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से कुल 946 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत लगीाग एक लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस की टीम में पंतनगर थाना प्रभारी मदन मोहन जोशी, कांस्टेबल रवि कांत शुक्ला, आनंद कुमार, दीपक मेहरा व भोपाल सिंह शामिल थे।
कोरोना ब्रेकिंग : प्रदेश में महामारी ने आज मनाई छुट्टी, 490 नए केस, चार ने तोड़ा दम