ALMORA BREAKING: गांव से दिल्ली पहुंचाने जा रहे थे 2.07 लाख का गांजा, मगर राह में पुलिस ने धर दबोचे तीनों नशा तस्कर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां एक ओर कोरोना ने हाहाकार मचाया है, वहां दूसरी ओर नशे के सौदागर सक्रिय चल रहे हैं। आज जिले के भतरोंजखान थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने 2.07 लाख रुपये कीमत के गांजे समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह तीनों पौढ़ी गढ़वाल जिले के हैं। जो अपने गांव से गांजा परिवहन कर दिल्ली बेचने ले जा रहे थे। इन नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
जिला अल्मोड़ा अंतर्गत पुलिस चौकी भिकियासैंण के प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सामन्त अपनी टीम के साथ आज चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच टाटा सूमो संख्या डीएल 1वीबी—8227 से चार कट्टों में कुल 51.742 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2.07 लाख रुपये आंकी गई है। यह गांजा कार में सवार विजय रावत पुत्र दिनेश रावत, निवासी भटवाड़ा, तहसील थलीसैंण पौढ़ी गढ़वाल, ईश्वर गुसाईं पुत्र धीरेंद्र सिंह गुसाईं निवासी सिली टल्ली, थाना थलीसैंण, पौढ़ी गढ़वाल, ताजवर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी सिली टल्ली, थाना थलीसैंण, पौढ़ी गढ़वाल के कब्जे से बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष भतरोंजखान अनीष अहमद ने बताया कि यह लोग अपने गांव से गांजा लेकर दिल्ली बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना भतरोंजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदाम पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई। गांजा बरामद करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र सामंत के साथ आरक्षी शमीम अहमद, महेन्द्र कुमार, सुरेश कोरंगा मौजूद रहे।
Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल
मालूम हो कि एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गांजा, चरस व अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस निगाह रखे हुए है।
Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु