नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर को सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। उसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक, अपाचे बाइक और 6580 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज एसआई चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल भूपाल सिंह और जगदीश कोठियाल गश्त पर थे। इसी दौरान जेल कैम्प रोड स्थित बंधे के करीब एक अपाचे बाइक सवार संदिग्ध हालत में दिखा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो 11 ग्राम स्मैक और 6580 रुपये बरामद हुए। आरोपी की पहचान ग्राम पसैनी निवासी भजन सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह क्षेत्र के युवाओं को स्मैक बेचता है। नकदी स्मैक बेचकर जुटाई गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
सितारगंज : सिडकुल क्षेत्र से पुलिस ने स्मैक तस्कर दबोचा, बाइक और नकदी बरामद
नारायण सिंह रावतसितारगंज। कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर को सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। उसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक, अपाचे बाइक और 6580 रुपये…