अल्मोड़ाः गबन मामले के फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ लाई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गबन के एक मामले का फरार आरोपी को अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है। जो वांछित चल…

गबन मामले के फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ लाई पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः गबन के एक मामले का फरार आरोपी को अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई है। जो वांछित चल रहा था और उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। आखिर पुलिस ने पता लगाकर उसे पकड़ किया।

अल्मोड़ा निवासी दीपक सिंह अधिकारी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी गई थी कि उसकी अनन्त निधि क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी शाखा अल्मोड़ा में एफडी व आरडी खातों में जमा धनराशि कुल 01 लाख 60 हजार रुपये व अन्य निवेशकों की जमा धनराशि को दो लोग गबन कर भाग गए। मामले में दो आरोपियों नितेश श्रीवास्तव व देश दीपक श्रीवास्तव आदि के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

धोखाधड़ी के इस मामले में आरोपी नितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र पूर्व में न्यायालय में प्रेषित किया है। आरोपी देश दीपक श्रीवास्तव वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस ने ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन से वांछित आरोपी देश दीपक श्रीवास्तव पुत्र स्व. परमहंस श्रीवास्तव, निवासी ग्राम चिताही, थाना त्रिलोकपुर, जिला सिद्धार्थनगर उ.प्र. को गत 17 अप्रैल को हाल निवास यूनिटी सिटी चौराहा बहादुरपुर, थाना कुडम्बा, लखनऊ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसआई गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी धारानौला, अल्मोड़ा व कानि. सतीश चन्द्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *