नैनीताल ब्रेकिंग : वार्निश फैक्ट्री में भीषण आग, 14 कुंतल से अधिक माल खाक

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
नैनीताल जनपद के विकासखंड रामगढ़ अंतर्गत दियारी स्थित वार्निश फैक्ट्री में अचानक लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है। करीब 14 कुंतल तैयारी माल आग की भेंट चढ़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम को सफाई करते के दौरान कूड़ा जलाने के बाद अचानक वार्निश फैक्ट्री आग की चपेट में आ गयी। फैक्ट्री से आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आस-पास व फैक्ट्री में रह रहे लोगों ने आग पर काबू पाने के उपाय किये, लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया था। वन पंचायत सरपंच भीम बिष्ट ने बताया कि आग की भीषण लपटें उठने के बाद उन्होंने ही सर्वप्रथम अग्निशमन दल नैनीताल व अल्मोड़ा को फोन किया। अल्मोड़ा से वाहन पहले पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो पाये। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन रह-रहकर धुंआ अब भी उठ रहा हैा यह फैक्ट्री खीमानंद शर्मा पुत्र हरिदत्त शर्मा की बतायी जा रही है। उनका कहना है कि आग से करीब 14 क्विंटल माल जल गया है और लगभग डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।