नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जब प्रह्लाद परिवार के साथ कर्नाटक के मैसूर से बांदीपुर की तरफ जा रहे थे, उस समय उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और सभी को हल्की चोटें आईं। परिवार को मैसूर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। वे जिस मर्सिडीज कार में सवार थे वह एक डिवाइडर से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में प्रह्लाद के साथ उनके बेटे मेहुल मौजूद थे। मेहुल के बच्चे भी उस समय गाड़ी में ही थे। लेकिन मैसूर के करीब बांदीपुर में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। असल में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी और उसी वजह से ये एक्सीडेंट हुआ। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें गाड़ी के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, टायर भी फट चुका है। पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं और उनका पास के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है।