Almora News : भारी बारिश के बावजूद जारी रहा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का अभियान, विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण व सफाई कार्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने आज शनिवार को होम गार्ड ऑफिस और पूर्वी पोखर खाली की तरफ के मुख्य मार्गों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने आज शनिवार को होम गार्ड ऑफिस और पूर्वी पोखर खाली की तरफ के मुख्य मार्गों में सफ़ाई अभियान चलाया। साथ ही अलग—अलग दल बना कर विभिन्न स्थानों मे पौधारोपण भी किया गया।

जिसमें अवनि वन ग्राम गर, सरकार की आली के पास वाला क्षेत्र, नंदा वन, गंगनाथ मंदिर, एनटीडी के पास, मां देवी मंदिर, सेल टैक्स ऑफिस आदि में पौधारोपण किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस अभियान में समिती की संयोजक ज्योति सतवाल के नेतृत्व में सभी अपने—अपने स्तर पर अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि अगले सप्ताह अगर महामारी कंट्रोल होती है और जन मानस सामान्य स्थिति मे आता है तो सरकार के गाइड लाइन और निर्देशों का विशेष पालन करते हुए अभियान को गति प्रदान की जायेगी। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक और जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वृक्षारोपण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जा रहे हैं। जिसमें मुख्यतः आंवला, देवदार, अमरूद, मोरपंखी, बाज आदि शामिल हैं। महासचिव वंदना भंडारी ने बताया की समिति द्वारा अलग—अलग दलों में विभाजित होकर विभिन्न स्थानों में जाकर अभियान को सफल बनाने और गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने सभी से मिलकर इस परपंरा को कायम रखने की अपील की। मुख्य संरक्षक कमल बिष्ट, संयोजक ज्योति सतवाल, महासचिव वंदना भंडारी आदि भारी बारिश के बावजूद कार्य में जुटे रहे।

इधर गीता बिष्ट ने अपनी सालगिराह के अवसर पर अपने परिवार के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने पूजा—अर्चना कर पौधारोपण किया तथा जागरूकता का संदेश दिया।

अभियान का हिस्सा बनने वालों में मुख्य संरक्षक कमल बिष्ट, सदस्य गीता बिष्ट, कुंदन कुमार बिष्ट, अंशिका बिष्ट, दया बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह आदि भी शामिल रहे।

Almora : गांवों की ओर शराब तस्करी कर रहे चालक व सेल्समैन चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 पेटी अवैध शराब बरामद, दोनों गिरफ्तार, वाहन सीज

Almora : धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की ओर से टम्टा मोहल्ले में जरूरतमंदों को बांटा गया राशन, निरंतर जारी है अभियान

Someshwar : कोरोना संक्रमण से बचाव को साइकिल के सहारे जागरूकता अभियान पर निकले हैं मदन मोहन सनवाल

Someshwara News: अपने ही गांव में मचा रहे थे शराब पीकर उत्पात, पुलिस गांव से ही कर लाई तीनों को गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ : कोरोना की दूसरी लहर में 719 डॉक्टरों की गई जान, अकेले बिहार में 111 मौतें, दिल्ली में 109 – IMA

जम्मू कश्मीर के बारामूला पर CRPF Team पर बड़ा आतंकी हमला दो जवान शहीद, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *