बागेश्वर : सदस्यों ने समस्याओं को लेकर उठाए सवाल, अफसरों ने दिया जवाब

👉 जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में बैठक👉 समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती…

बागेश्वर : सदस्यों ने समस्याओं को लेकर उठाए सवाल, अफसरों ने दिया जवाब

👉 जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में बैठक
👉 समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, बाल विकास, सिंचाई, लघु सिंचाई आदि विभागों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा। वही संबंधित अधिकारियों ने सदस्यों को योजनाओं की प्रगति तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों की उठाई गई। हर समस्या का गंभीरता से सामाधान करें।

उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सदस्यों द्वारा सदन में रखी गई समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा विवादों में आने वाले कार्यो को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अबिलंब शुरू किया जाए। इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, बाल विकास, सिंचाई, लघु सिंचाई, जल संस्थान, जल निगम व पर्यटन आदि विभागों से संबधित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गई। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें तथा समस्या निराकरण की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी दें। राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास व सुरेश गढ़िया ने जन सरोकारों वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि सदन में उठी समस्याओं को सभी अधिकारी गंभीरता से लें तथा प्रस्तावित योजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता से समन्वय किया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं को कलस्टर के आधार पर अंजाम दिया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि विकास कार्यो को धरातल में लाने में अधिकारियों की अहम भूमिका है, अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए गति देकर कार्य पूर्ण करें, तथा निर्माण कार्यो की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनधियों को भी दें। उन्होंने वितरित किए गए कृषि यंत्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य कृषि अधिकारी को दिए।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कपकोट गोविन्द सिंह दानू, सदस्य जिला पंचायत गोपा धपोला, हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, जर्नाजन लोहनी, चन्दन रावत, नवीन नमन, प्रेमा गढिया, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुरेंद्र खेतवाल, सुनीता आर्या, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सहित मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,

परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान, अधिकारी अभियंता जल संस्थान सीएस देवड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी समेत सदस्य जिला पंचायत व अनेक अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *