बागेश्वरः वर्षा जल के संरक्षण को वैज्ञानिक तरीके बनेगी योजना

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान की बैठक ली सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वर्षा के जल संरक्षण के लिए साइंटिफिक एक्शन प्लान बनेगा। जल इकाइयां…

वर्षा जल के संरक्षण को वैज्ञानिक तरीके बनेगी योजना

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान की बैठक ली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः वर्षा के जल संरक्षण के लिए साइंटिफिक एक्शन प्लान बनेगा। जल इकाइयां संरचनाओं को चिह्नित और सूचीबद्ध करेंगे। जल संरक्षण की दिशा में हुए कार्यों के डाटा भी संरक्षित करेंगे। जल संरचनाओं की स्थिति और मरम्मत आदि भी जीआइएस मैप पर अंकित होगी।

कलक्ट्रेट सभागार पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल शक्ति अभियान कैच द रेन की बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्रोतों की वरियता निर्धारित करने को कहा। स्कूल, अस्पताल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा सरकारी भवनों पर वर्षा जल संग्रहण के उपाए करेंगे।

जिला कार्यालय, विकास भवन सहित विकास खंड कार्यालयों और 20 सरकारी विद्यालयों को चयनित कर वाटर हार्वेस्टिंग सरंचनाओं के निर्माण को प्लान तैयार किया जाएगा। नगर निकाय शहरी क्षेत्रों में वार्डवार पेयजल योजनाओं चिह्नित करेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग जल शक्ति से नारी शक्ति के संदेश को बढाएगा। शिक्षा विभाग भी जन जागरूका अभियान चलाएगा।

उन्होंने कहा जल संरचनाओं एवं स्प्रिंग शेड क्षेत्रों में विशेष ध्यान दें। वैज्ञानिक तैरीके से वन विभाग गहन वनीकरण गतिविधियों पर ध्यान देगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधिशासी अभियंता सिंचाई केके जोशी, जिला पंचायतराज अधिकारी सुंदर लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी, रेंजर श्याम सिंह करायत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *