Bageshwar News: जिले में 07 जनवरी को विधानसभावार कार्यक्रम होंगे, डीएम ने बैठक लेकर इंतजामों के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 07 जनवरी को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 07 जनवरी को विधानसभावार आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई। जिसमें विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्यक्रम की सफलता के लिए समितियों का गठन किया गया है और अधिकारियों के दायित्व तय किए गए। जिलाधिकारी ने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल में आने वाले लाभार्थियों एवं आम लोगों के परिवहन व्यवस्था के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को विधायको से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि विधानसभा बागेश्वर का कार्यक्रम केडी पांडे रामलीला मैदान गरूड़ तथा विधानसभा कपकोट का कार्यक्रम जनरल बीसी जोशी स्टेडियम पचार सनेती में आयोजित किया जाना है। डीएम ने अधिशाषी अभियंता लोनिवि कपकोट एवं बागेश्वर को कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था एवं लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, गरूड़ राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधिशाषी अभियंता लोनिवि राजकुमार व संजय पांडे, तहसीलदार बागेश्वर दीपिका आर्या, कपकोट पूजा शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *