हल्द्वानी न्यूज/ हरीश रावत की फोटो मुख्यालय के बोर्ड पर न होना चिंतनीय : रमेश गोस्वामी

हल्द्वानी। इंटक के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल द्वारा नियुक्त किए गए युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गोस्वामी नेकांग्रेस के राज्य मुख्यालय के बाहर…

हल्द्वानी। इंटक के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल द्वारा नियुक्त किए गए युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेश गोस्वामी ने
कांग्रेस के राज्य मुख्यालय के बाहर लगाए गए बोर्ड में पूर्व सीएम हरीश रावत की फोटो को कोई स्थान न मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में इस तरह के क्रिया कलापों से गुटबाजी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रदेश के जमीन से जुड़े नेता हैं और उनकी अनदेखी से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को एक साथ बैठ कर जनता और पार्टी में व्याप्त चचाओं पर तुरंत रोक लगाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पार्टी के लिए इस तरह की चर्चाएं शुभ संकेत नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को जीतने का कांग्रेस का ख्वाब हरीश रावत के बिना पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर वे राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने भी पेश होंगे। ताकि समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *