अल्मोड़ा। नवोदित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रथम कुलपति के रूप में प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की नियुक्ति से तमाम लोगों को अपार हर्ष हुआ हैं। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हवालबाग एवं पूर्व प्रधान भुवन भाष्कर राठौर एवं विज्ञान शिक्षक डा. ललित जलाल ने कुलपति पद पर प्रो. भंडारी की नियुक्ति का स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा है कि विद्वान प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से नये विश्वविद्यालय को नई दिशा मिलेगी, क्योंकि प्रो. भंडारी के लंबे अनुभव का लाभ इस विश्वविद्यालय को मिलेगा। उन्होंने कहा है कि प्रो. भंडारी को पहाड़ की स्थितियों और शिक्षा के क्षेत्र में यहां की जरूरतों तथा समस्याओं से भली—भांति परिचित हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय एक नई पहचान बनाएगा और विकास की राह प्रशस्त करेगा। उन्होंने प्रो. भंडारी को शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं।
अल्मोड़ा : प्रो. भंडारी के नेतृत्व में नये विवि को मिलेगी नई पहचान, राठौर व डा. जलाल ने किया स्वागत
अल्मोड़ा। नवोदित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रथम कुलपति के रूप में प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की नियुक्ति से तमाम लोगों को अपार हर्ष…