AlmoraBageshwarBreaking NewsChamoliChampawatCovid-19DehradunHaridwarNainitalPauri GarhwalPithoragarhRudraprayagTehri GarhwalUdham Singh NagarUttarakhandUttarkashi
कोरोना ब्रेकिंग : आज कोरोना का ग्राफ गिरा, लेकिन सात ने तोड़ा दम

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना के 376 नए केस सामने आए। जबकि सात कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इसके उल्टे आज 428 मरीजों की घर वापसी भी हुई।
इस प्रकार उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 71632 हो गई है। जबकि 65530 कोरोना मरीज उत्तराखंड में ठीक भी हो चुके हैं। अभी भी 4298 चिकित्सालयों में अपना उपचार करवा रहे हैं। देहरादून में 133, अल्मोड़ा 11, बागेश्वर 4, चमोली में 34, चम्पावत में 18, हरिद्वार में 49, नैनीताल में 47, पौड़ी गढ़वाल में 26, पिथौरागढ़ में 23, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी गढ़वाल में 12, ऊधमसिंहनगर 12 और उत्तरकाशी में 12 नया मरीज सामने आए हैं।
