कार्यक्रम तय: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर कल फार्मेसी सदन में जुटेंगे फार्मासिस्ट, सुबह मरीजों को कराएंगे फलाहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कल यानी 25 सितंबर 2021 को फार्मेसी परिवार अल्मोड़ा द्वारा बेस अस्पताल अल्मोड़ा ​स्थित फार्मेसी सदन में…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कल यानी 25 सितंबर 2021 को फार्मेसी परिवार अल्मोड़ा द्वारा बेस अस्पताल अल्मोड़ा ​स्थित फार्मेसी सदन में एक गोष्ठी रखी गई है। गोष्ठी का विषय—Pharmacy: Always Trusted for Your Health’ रखा गया है।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष जीएस कोरंगा ने बताया कि य​ह निर्णय आज एसोसिएशन के कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। गोष्ठी में एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता मुख्य वक्ता होंगे। श्री कोरंगा ने बताया कि गोष्ठी अपराह्न 2:30 बजे से होगी।


इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे संवर्ग द्वारा बेस अस्पताल, महिला अस्पताल व जिला अस्तपाल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। आज की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष जीएस कोरंगा, एमसी अधिकारी, जेपीएस मनराल, रजनीश जोशी, प्यारे लाल आदि पदाधिकारी शामिल हुए। श्री कोरंगा ने सदस्यों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *