Almora News: पदोन्नति व पुनर्गठन के मुद्दे पर फार्मासिस्टों ने दबाव बढ़ाया, राज्यमंत्री रेखा आर्या के समक्ष विस्तार से रखे प्रकरण, समस्या समाधान का अनुरोध, सकारात्मक आश्वासन लेकर लौटा फार्मासिस्ट संयोजक मंडल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ादो सालों से लंबित पदोन्नति व संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन के मुद्दों को लेकर कमर कस कर मुखर हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दो सालों से लंबित पदोन्नति व संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन के मुद्दों को लेकर कमर कस कर मुखर हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन लगातार दबाव बनाये हुए है। इसी क्रम में एसोसिएशन की अल्मोड़ा संयोजक मंडल ने आज अल्मोड़ा में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) रेखा आर्या से शिष्टाचार भेंट की। उनके संज्ञान में लंबित मामले लाते हुए उनके निस्तारण का अनुरोध किया। जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के संयोजक मण्डल अल्मोड़ा के पदाधिकारी यहां राज्यमंत्री रेखा आर्या से मुलाकात कर उनके साथ संवर्ग के लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की। मंत्री को बताया गया कि दो वर्षों से फार्मासिस्ट संवर्ग की पदोन्नति लटकी है। पदोन्नति संबंधी फाइल शासन स्तर पर लटकी है और कई फार्मासिस्ट अपने सेवाकाल में एक पदोन्नति भी प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, जबकि अन्य सभी विभागों में कर्मचारी तीन—तीन पदोन्नतियां ले रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

सदस्यों ने बताया कि अनदेखी के चलते कई फार्मासिस्ट बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो गये हैं और यदि जल्द डीपीसी नहीं बैठी, तो कई अन्य फार्मासिस्ट भी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो जायेंगे। इसके अलावा उनके सामने संवर्ग के ढांचे पुनर्गठन का मामला भी रखा। बताया गया कि दो दशक से पुनर्गठन की मांग उठाई जा रही है, लेकिन आज तक प्रकरण लटका है।

बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

उन्होंने मंत्री से शासन स्तर पर ठोस पहल कर पदोन्नति व पुनर्गठन का रास्ता करने का अनुरोध किया। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत वार्ता करेंगी और यथाशीघ्र समस्या समाधान के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगी। राज्यमंत्री से वार्ता करने वालों में फार्मासिस्ट संयोजक मंडल के अध्यक्ष जीएस कोरंगा, मंत्री डीके जोशी, सदस्य गोपाल गोस्वामी, रजनीश जोशी, डीपी जोशी व प्यारे लाल आदि शामिल थे।

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां

उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *