Big News: साइबर ठगों से रहें सावधान! फ्लाइट टिकट की बुकिंग के नाम पर धोखे से खाते से उड़ा ली हजारों की धनराशि, पुलिस के प्रयास से 50 हजार वापस मिले, शेष धनराशि की वापसी के प्रयास जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासावधान, साइबर ठगों की निगाह आपके धन पर है। किसी तरह झांसे में लेकर आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। जिले में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सावधान, साइबर ठगों की निगाह आपके धन पर है। किसी तरह झांसे में लेकर आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं। जिले में एक और व्यक्ति ऐसी ही धोखाधड़ी की चपेट में आ गया। द्वाराहाट थानांतर्गत एक व्यक्ति फ्लाइट टिकट बुकिंग के प्रयास में साइबर ठगी का शिकार हो गया। शिकायत मिलने पर बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की धनराशि वापस मिल चुकी है, लेकिन अभी शेष धनराशि की वापसी के प्रयास चल रहे हैं।

द्वाराहाट थानांतर्गत बग्वालीपोखर क्षेत्र के ग्राम नौसार निवासी नीरज कठायत पुत्र पूरन कठायत ने गत 10 जून को ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुक किया और कुछ समय बाद किसी कारण से फ्लाइट टिकट निरस्त करवाया, लेकिन बुकिंग की धनराशि उनके बैंक खाते में वापस नहीं आए। इसके बाद नीरज कठायत ने गूगल सर्च इंजन से टिकट बुक करने वाली कंपनी का टोलफ्री नंबर प्राप्त किया तथा उस नंबर पर संपर्क कर धनराशि वापसी का अनुरोध किया, लेकिन धनराशि वापस नहीं आई। दरअसल, हुआ यूं कि बुकिंग करने के लिए शिकायतकर्ता नीरज कठायत ने गूगल सर्च इंजन से एक नंबर प्राप्त किया।

बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

इस नंबर पर बात की तो दूसरी ओर से बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को फ्लाइट टिकट बुकिंग कंपनी का अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता विश्वास में लेकर मोबाईल फोन पर anydesk app डाउनलोड करवाया। इसके बाद धोखे से नीरज सिंह कठायत के खाते व एटीएम से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी, ओटीपी नंबर तथा बैंक खाते की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ली। इसके बाद नीरज के खाते से ऑनलाइन एप के जरिये धोखाधड़ी से धनराशि निकाल ली।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

काफी बाद में शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने थाना द्वाराहाट में मामले की शिकायत दर्ज की। शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक द्वाराहाट अजय लाल शाह के निर्देशन में बग्वालीपोखर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने मुख्यालय से जारी ई-सुरक्षा चक्र एसओपी के अनुसार त्वरित कार्यवाही की। उन्होंने साईबर सैल अल्मोड़ा की सहायता से शिकायतकर्ता की धोखे से आहरित धनराशि में से 50 हजार की धनराशि उनके खाते में वापस करवाने में सफलता प्राप्त कर ली। शेष धनराशि वापस करने के लिए संबंधित बैंकों के नोडल अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस की त्वरित कार्यवाही और सहयोग के लिए शिकायतकर्ता ने आभार प्रकट किया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *