Almora News : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष देवा भाई ने कोरोना काल में व्यापारियों को हर सम्भव मदद का दिया भरोसा, जारी करी यह अपील….
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने व्यापारियों के नाम जारी संदेश में कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करने की अपील की है।
साथ ही यह भी आग्रह किया है कि यदि कोई व्यापारी दुर्भाग्यवश कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो वह सेल्फ आइसोलेशन में रहे। यदि किसी भी व्यापारी को इस दौरान या किसी अन्य किस्म की कोई दिक्कत पेश आये तो वह उनसे व्यक्तिगत अथवा दूरभाष नंबर 9412923542 पर संपर्क कर सकते हैं।
Big Breaking : टिहरी जिले के देवप्रयाग में बादल फटा, शांद नदी ने धारण किया रौद्र रूप
देवा भाई ने कहा कि कोरोना काल और इसके बाद लगे लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग ही हो रहा है। शासन को व्यापारियों के सभी टैक्स माफ कर देने चाहिए तथा बिजली—पानी के बिलों में भी मानवीय आधार पर कटौती की जानी चाहिए।
उन्होंने व्यापारियों से भी अपील करी कि मास्क अनिवार्य रूप से पहनें तथा अपने—अपने प्रतिष्ठानों में समय—समय पर सेनेटाइजेशन करते रहें। समय—समय पर शासन से जारी गाइडलाइंस का भी अनुपालन करें।
Breaking : देश में राहत, पर बेहाल उत्तराखंड : आज मिले 7 हजार 120 नए संक्रमित, 118 की मौत
Breaking News : अल्मोड़ा में फिर कोरोना विस्फोट, 341 नए लोग संक्रमित, 06 की मौत, लोकल में 85 केस
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…