BageshwarReligionUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर कांडा में लोगों ने मनाई खुशी, जलाए दीये
बागेश्वर। अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास से प्रसन्न लेागों ने आज शाम रामलीला मैदान काण्डा के मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जयकारे लगाये गये। इस अवसर पर रामलीला कमेटी काण्डा के सचिव दरबान सिंह धपोला, रतन सिंह धपोला, आन्नद सिंह धपोला,पूरन सिंह नगरकोटी, संजय नगरकोटी,सोनी माजिला, अजय शाह, तारा सिंह नगरकोटी,नवीन धपोला, गंगा वर्मा,ललित कुमार,श्याम सिंह धपोला, सुन्दर सिंह, भगवान सिंह, मनोज सिंह, राजेन्द्र नगरकोटी, मीतू भाई बंगाली सहित रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी व क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।