ALMORA NEWS: एनयूजे की सीएनई कार्यालय में हुई शोकसभा, वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ावरिष्ठ एवं निर्भीक पत्रकार दीप जोशी के निधन से यहां पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह उनके निधन की भनक लगते…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ एवं निर्भीक पत्रकार दीप जोशी के निधन से यहां पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह उनके निधन की भनक लगते ही पत्रकार स्तब्ध रहे गए। अल्मोड़ा में करीब ढाई दशक से पत्रकारिता कर रहे दीप जोशी के निधन पर पत्रकारों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
यहां सीएनई कार्यालय चौघानपाटा में एनयूजे की अल्मोड़ा इकाई द्वारा आयोजित शोकसभा में पत्रकारों ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का असामयिक निधन पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र के लिए आघात है। इस मौके पर पत्रकार कंचना पांडे ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। अंत में दो मिनट का मौन रखकर स्व. दीप जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि द्विवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। शोकसभा में पत्रकार दीपक मनराल, देवेंद्र बिष्ट, चन्दन नेगी, दयाकृष्ण कांडपाल, ​ललित भट्ट, प्रकाश भट्ट, मदन मोहन पाठक, हेमंत भट्ट, प्रकाश भट्ट व शिवेंद्र गोस्वामी आदि शामिल हुए।
इधर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र रावत, कैलाश पांडे, दयाशंकर टम्टा, नवीन​ बिष्ट, सुरेश तिवारी, समेत गोपेश उप्रेती, किशन जोशी, निर्मल उप्रेती, अशोक पांडे, प्रमोद डालाकोटी, नवीन उपाध्याय, हर्षवर्धन पांडे, दयाकृष्ण जोशी, दीप बोरा, अनिल सनवाल, एसएस कपकोटी, सुरेंद्र रावत, दिनेश भट्ट, हरीश भंडारी, नसीम अहमद, संजय अग्रवाल, बृजेश तिवारी, रमेश जड़ौत, दरबान सिंह रावत, एमडी खान, रोहित भट्ट, यासिर खान, हिमांशु लटवाल, कमलेश कनवाल, कपिल मल्होत्रा, विभु कृष्णा आदि ने पत्रकार दीप जोशी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
दन्या: अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार दीप चन्द्र जोशी के आकस्मिक निधन पर दन्या में शोकसभा आयोजित हुई। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों व अन्य कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक कार्यकर्ता गोविन्द गोपाल, शिक्षक योगेंद्र रावत, व्यापारी गोविन्द जोशी, पत्रकार शंकर भट्ट, व्यापारी हरीश बिष्ट सहित कई लोग लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *