हल्द्वानी : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब वाहन परिवर्तन,…

हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब वाहन परिवर्तन, वाहन स्वामित्व परिवर्तन व वाहनों का गेट परिवर्तन के साथ ही खनन नदियों में निर्धारित सीमा में वाहन पंजीकरण का निर्णय वन निगम द्वारा ही आवश्यकता अनुसार लिया जायेगा। इसमें खनन समिति का कोई हस्तक्षेप एवं किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा, ताकि खनन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। शासन द्वारा वन निगम को खनन की यूजर एजेन्सी है उनके निर्णय को सुदृढ करने व जनहित में यह निर्णय समिति द्वारा लिया गया। इसके साथ ही खनन व्यवस्थाओं की मानिटरिंग वन निगम के जीएम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि वन निगम को खनन व्यवस्था में कानून व्यवस्था व अन्तर विभागीय समन्वय में खनन समिति द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन, वन निगम, आरटीओ, पुलिस, खान विभाग की संयुक्त टीम बाहरी तौर पर कानून व्यवस्था के साथ ही नियमित छापेमारी करेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने संयुक्त टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्रों का नियमित औचक छापेमारी करेंगे। खनन गेटों में काटों में कमी अथवा किसी प्रकार की अनियमितता व ओवरलोडिंग तथा नियत क्षेत्र से इतर खनन करते पाये जाने पर वाहन सीज के साथ ही कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में बिना आरएफआईडी चीप के वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। खनन में लगे श्रमिकों के चिकित्सा परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, पेयजल शौचालय व्यवस्था, कम्बल आदि वितरण समय से करने के निर्देश भी दिये गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, प्रभगीय वनाधिकारी संदीप कुमार, हिमाशु बागरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक वन विकास निगम बीडी हर्बोला, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, आरटीओ राजीव मेहरा, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, विवेक राय व खान अधिकारी रवि नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *