DehradunUncategorizedUttarakhand
देहरादून ब्रेकिंग : बसंत बिहार में बंदर पकड़ने गई रेस्क्यू टीम पर बंदरों का हमला, तीन पकड़े गए
देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में बंदर पकड़ने गई वन विभाग की रेस्कयू टीम पर साथी बंदरों ने हमला कर दिया। एक तरफ लाठी डंडे लेकर वन विभाग के कर्मचारी और दूसरी ओर लगभग चालीस बंदरों की सेना। मुकाबला कड़ा रहा। टीम के सदस्य लाठी डंडे फटकार कर बंदरों को दौड़ाते तो कुछ ही देर में वानर सेना पलटवार करती।

आखिर में रेस्क्यू टीम वानर सेना पर भारी पड़ी और टीम ने तीन बंदरों को पिंजरे में पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्हें नसबंदी के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा। टीम में रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट, प्रवेश कुमार व वन बीट अधिकारी अंकुश शर्मा शामिल थे।
