हल्द्वानी : इन्सीडेण्ट कमाण्डर पहुंचे एसटीएच, लिया स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा, जाना मरीजों का हाल
हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी/इन्सीडेण्ट कमाण्डर नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कोविड-19 चिकित्सालय डॉ. सुशीला तिवारी में स्थापित विभिन्न कोविड वार्ड, मेडिसन आई.सी.यू., ट्रामा आई.सी.यू. का औचक निरीक्षण मेडिकल टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारियों के साथ किया। पी.पी.ई. किट एवं अन्य सुरक्षा उपायों से लैस होकर पूर्ण एहतियात बरतते हुए इन्सीडेण्ट कमाण्डर द्वारा कोरोना संक्रमित रोगियों को वार्ड में उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत आवश्यक सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य उपचार करा रहे कोविड संक्रमित रोगियों गर्भवती महिलाओं, एवं वृद्वजनों के पास वार्ड में लगातार 4 घण्टे का समय व्यतीत कर सभी रोगियों के स्वास्थ्य की सघन जानकारी ली तथा रोगियों को आश्वस्त किया गया कि उन्हें अच्छा उपचार दिया जा रहा है। इसके साथ ही भर्ती रोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ. परमजीत सिंह प्रभारी नोडल अधिकारी एवं वार्ड की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने वाली मेडिकल टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वार्ड में भर्ती रोगियों की नियमित चिकित्सा जांच करते हुए सभी सुविधायें प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायें एवं इस व्यवस्था का प्रभावी अनुश्रवण भी करें।
मुख्य विकास अधिकारी/इन्सीडेण्ट कमाण्डर द्वारा उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी संक्रमित रोगी उपचार उपरान्त स्वस्थ हो गये हों, उन्हें तत्काल होम क्वारंटीन हेतु डिस्चार्ज करते हुए उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण का भी फोलो-अप किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरूण टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण जोशी, कोविड प्रभारी एस.टी.एच. डॉ. परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।