पंतनगर : अघोषित बिजली कटौती और बिल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का धरना प्रर्दशन, अधिशासी अभियता को सौंपा ज्ञापन
पंतनगर/लालकुआं। पंतनगर क्षेत्र के ग्रामीणों इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती एवं बिल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आज कांग्रेस ने पंतनगर स्थित विद्युत उपसंस्थान कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए लोगों की परेशानियां बढ़ाने का अरोप लगाया।
यहां कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट व प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा के सयुंक्त नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पंतनगर विद्युत उपसंस्थान कार्यालय पर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी कि साथ ही उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन अधिशासी अभियता को सौंपा।
उत्तराखंड : यहां सड़क पर आ गया पूरा पहाड़, लोगों ने भागकर बचाई जान, देखें विडियो
इस दौरान प्रदेश प्रदर्शनकारियों ने सरकार को जमकर घेरा व जनविरोधी झूठी सरकार बताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा भाजपा का चरित्र ही जनता से झूठ बोलकर सत्ता को हथियाना रहा है सूबे की जनता को बीते साढ़े चार साल के कार्यकाल में भाजपा ने सिर्फ छला है जिसके लगातार जनविरोधी निर्णय से प्रदेश की जनता परेशान हो गई है प्रदेश सरकार ने वादाखिलाफी एवं विश्वासघात की सभी हदों को पार कर दिया है।
रुद्रपुर : एसएसपी ने किए उप निरीक्षकों के बंपर तबादले, देखें लिस्ट
भाजपा के सत्ता में आने के बाद से ही चल रहे अघोषित बिजली कटौती से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान है तथा बिजली बिल में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी है इस संकट मे दौर में सरकार द्वारा की गई बिलों में वृद्धि से जनता एक बार फिर से ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत बिलों में हो रही वृद्धि और लगातार कटौती से किसान सबसे अधिक परेशान है किसान खेती नहीं कर पा रहा है तथा विद्युत कटौती के चलते फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा जिससे फसल बर्बाद हो रही हैं उन्होंने कहा कि लगातार बिजली काटौती होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और तपती गर्मी में बिजली के बीना वक्त काटना मुश्किल हो जाता है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट हुआ जारी
उन्होंने कहा कि सुविधाओं के नाम पर बिजली विभाग लोगों को परेशान कर रहा है जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को उग्र करते हुए सडक़ों पर उतरने को मजबूर हो जांएगे।
Haldwani : एसएसपी ने किए दो इंस्पेक्टरों के तबादले, ये बने हल्द्वानी के नए कोतवाल