जैंती/अल्मोड़ा: जैंती महाविद्यालय में पैनल टीम ने किया निरीक्षण, विषयों की संबद्धता का मामला

जैंती/लमगड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पैनल टीम मंगलवार को राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती पहुंची। टीम ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 11 विषयों की…

जैंती/लमगड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पैनल टीम मंगलवार को राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती पहुंची। टीम ने स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के 11 विषयों की संबद्धता को सत्र 2020-21 में भी बनाये रखने के लिए महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
अल्मोड़ा जनपद के राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में स्नातक कला संकाय के भूगोल, समाजशास्त्र इतिहास, स्नातक विज्ञान संकाय के रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, जन्तु विज्ञान व वनस्पति विज्ञान तथा स्नातकोत्तर कला संकाय के हिंदी, संस्कृत, राजनीति शास्त्र विषयों का सत्र 2020-21 के लिए स्थाई संबद्धता होनी है। इसी मामले के निस्तारण के लिए महाविद्यालय का पैनल निरीक्षण किया गया। टीम ने जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से आई हुई इस निरीक्षण टीम में डीएसबी परसिर नैनीताल से दो प्रोफेसर, एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से दो प्रोफेसर तथा राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के प्राचार्य शामिल थे। पैनल टीम ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के चारों ओर हराभरा वातावरण बनाए रखने के लिए महाविद्यालय परिवार की सराहना की। चारों ओर महाविद्यालय को हरियाली से आच्छादित करने की काफी सराहना हुई। निरीक्षणकर्ताओं की टीम को सालम क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना युवा मंगल दल सिल्पड़ ने स्मृति चिन्ह भेंट किए तथा सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश राणा ने डायरियां प्रदान की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य नर सिंह बिष्ट, छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक पटवाल, पूर्व महासचिव देवेन्द्र सिंह व अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गणेश कोहली समेत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *