जावेद अख्तर
काशीपुर। पैगा पुलिस चौकी के बाहर मुख्य मार्ग पर खड़े 32 टायरा ट्रक 14 टायरा लोडेड ट्रक टकराने से 14 टायरा के चालक व परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अब से कुछ देर पहले पोस्टमार्टम कराया। उधर मृतकों के परिजनों ने इस हादसे के लिए पैगा चौकी पुलिस को ही दोषी ठहराया है।
दरअसल कल आधीरात के बाद तकरीबन एक बजे रामनगर से रेता लेकर मुरादाबाद जा रहे 14 टायरा संख्या यूपी 21 सीएन 7822 की भिड़ंत पैगा पुलिस चौकी के बाहर खड़े 32 टायरा से हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक 21 वर्षीय शाहरूख और क्लीनर 20 वर्षीय मुरादाबाद निवासी नवाजिश की मौके पर ही मौत हो गई।