रेडक्रास की तत्परता: बागेश्वर में बीमार के लिए दिया आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के सनगाड़ निवासी राधा देवी लम्बे समय से बीमार हैं। आज उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई और श्वास लेने में भी दिक्कत होने लगी। जब उनके बेटे केवल सिंह से समस्या रेडक्रास सदस्य विक्रम भाकुनी को बताई और श्री भाकुनी ने इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव आलोक पाण्डे से सहयोग के लिए सम्पर्क किया। इसके बाद बीमार महिला के पुत्र केवल को सोसायटी ने आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर उपलब्ध करा दिया।
रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन संजय साह का कहना है कि सोसायटी मानवता की सेवा को समर्पित हैं। किसी भी व्यक्ति को आक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर, ऐम्बुलेंस आदि की आवश्यकता हो, तो वह सोसाइटी से निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। सभी स्वयंसेवकों से भी अपील की गई कि उन्हें जहां भी मानवता की सेवा का मौका मिले, तो उस दायित्व को निभाएं और यदि संसाधनों की आवश्यकता हो, तो सोसाइटी से संसाधन व सहयोग प्राप्त करें।