Bageshwar News: ओवर स्पीड स्कूटी ने प्रशासनिक अधिकारी को मारी टक्कर

घायल को कराया भर्ती, स्कूटी सवार फरारसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसड़क किनारे खड़े प्रशासनिक अधिकारी को ओवर स्पीड स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में…

  • घायल को कराया भर्ती, स्कूटी सवार फरार
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
    सड़क किनारे खड़े प्रशासनिक अधिकारी को ओवर स्पीड स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। डाक्टरों के अनुसार उनके हाथ, पांव और कमर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य लोग घटना में बालबाल बच गए। स्कूटी सवार वहां से फरार हो गया है। पुलिस उसे खोज रही है।

  • नगर क्षेत्र में ओवर स्पीड पर लगाम नहीं लग सकी है। मंगलवार को अपराह्न एक स्कूटी तेज गति से सड़कों पर दौड़ रही थी। उसमें तीन लोग सवार थे। तहसील रोड के समीप जिला सेवायोजन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह टंगड़िया चाय पीने के लिए कार्यालय से बाहर आए। इतने में स्कूटी गलत साइड से उन्हें टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी सवार वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि आरोपी स्कूटी चालक को खोजा जा रहा है। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *