Bageshwar Breaking: अतिवृष्टि से तीन मकान ध्वस्त, बैल नाले में बहा

— नौ ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, दहशत में लोगसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में अतिवृष्टि से तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं। कपकोट क्षेत्र में एक बैल स्थानीय…

— नौ ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध, दहशत में लोग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में अतिवृष्टि से तीन मकान ध्वस्त हो गए हैं। कपकोट क्षेत्र में एक बैल स्थानीय गधेरे में बह गया है। नौ ग्रामीण सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से वह यातायात के लिए बंद हो गई हैं। रात को अधिक बारिश होने से लोग दहशत में आ गए हैं।

अतिवृष्टि से अमसरकोट निवासी नंदन सिंह पुत्र हरक सिंह का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। कपकोट के लखिलाख लपट्टा निवासी भागीचंद्र पुत्र रतन राम का बैल जंगल जाते समय स्थानीय गधेरे में बह गया है। भटखोला निवासी हेम चंद्र पुत्र गौरी राम का मकान टूट गया है। नंदीगांव के रमेश राम पुत्र लछम राम का मकान ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण प्रभावितों परिवार अन्यत्र रहने लगे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सहायता देने की मांग की है। वहीं, अतिवृष्टि के कारण असों-बकसूना, झड़कोट-सुंदिल-जुनायल, रिखाड़ी-बाछम, बड़ी-पन्याली, धरमघर-माजखेत, चीराबगड़-पोथिंग, बघर आदि सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। जिससे सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *